Gallary Events

HOME//Gallary Events
MISSION 10K द्वारा महिलाओं में मासिक धर्म से संबंधित दुरविचार

रविवार को मेंसेस फाउंडेशन और रिद्धि वेलफेयर फाउंडेशन और रोबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित MISSION 10K द्वारा महिलाओं में मासिक धर्म से संबंधित दुरविचार को दूर करने हेतु व मासिक धर्म से संबंधित जानकारी के प्रचार व प्रसार हेतु 300 सैनेट्री पैड का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ( जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महामंत्री व जयपुर शहर प्रभारी ) श्रीमान धर्मेंद्र प्रधान ने सैनेट्री पैड की उपयोगिता के बारे में बस्ती के लोगो को जागरूक करते हुए अपना संबोधन दिया और स्थानीय महिलाओं को सैनेट्री पैड भी वितरित किए। यह मुहिम रिद्धी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लोगो को जागरूक और सशक्त बनाने के लिए 1 जुलाई से 15 अगस्त 2020 तक जयपुर में गरीब महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को 10,000 सेनेटरी पैड्स वितरित करेगी।